Movie prime

MP के इस शहर में जल्द शुरू होगा इलेक्ट्रिक बसों का संचालन, इन रूटों पर चलेंगी बसें

 
​​​​​​MP NEWS: मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। राज्य के प्रदूषण को दूर करने के लिए भी सरकार लगातार महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। राज्य सरकार के द्वारा राज्य में इलेक्ट्रिक बसों  के संचालन के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहा है।
भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) जल्द ही अपने बस बेड़े में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। बीसीएलएल सीएनजी लो-फ्लोर बसों को धीरे-धीरे हटाकर उनकी जगह इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करेगा। केंद्र सरकार की मदद से साल के अंत तक इन नई बसों को शहर की सड़कों पर उतारा जाएगा।
नई इलेक्ट्रिक बसों की विशेषताएं
  • बसों की संख्या: 22 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी, जिनमें से प्रत्येक की कीमत लगभग 1.50 करोड़ रुपये होगी।
  • मार्ग: इन बसों को विभिन्न मार्गों पर चलाया जाएगा, जिनमें इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, छिंदवाड़ा और सागर जैसे शहर शामिल हैं।
  • विशेषताएं: ये बसें एसी होंगी और सीसीटीवी कैमरे तथा जीपीएस से लैस होंगी, जिससे यात्रियों को लाइव लोकेशन की जानकारी मिल सकेगी।
  • चार्जिंग स्टेशन: इन बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे, जिनका निर्माण और रखरखाव बस संचालन करने वाली एजेंसी करेगी।
पर्यटन को बढ़ाव
बीसीएलएल ने एक विशेष "टूरिस्ट सर्किट प्लान" तैयार किया है, जिसके तहत इलेक्ट्रिक टूरिस्ट बसें आईएसबीटी बस स्टैंड से चलाई जाएंगी। ये बसें प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे कि केरवा, कलियासोत और कोलार डैम को कवर करेंगी, साथ ही सलकनपुर मंदिर, भोजपुर मंदिर और भीमबेटका की गुफाएं जैसे ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों को भी शामिल करेंगी।
पर्यावरण संरक्षण
बीसीएलएल के डायरेक्टर मनोज राठौर ने बताया कि इस बदलाव से कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी और भोपाल को अधिक स्वच्छ एवं प्रदूषण रहित शहर बनाने में मदद मिलेगी। सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले समय में केवल इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसों का ही संचालन किया जाए, और पुरानी डीजल बसों को धीरे-धीरे बेड़े से बाहर किया जाएगा।