Movie prime

जिले में ईको कार्डियोग्राफी मशीन से मरीजों को मिली नई सुविधा 

 

Chhatarpur News: जिला अस्पताल में अब ईको कार्डियोग्राफी मशीन चालू हो गई है, जिससे हार्ट मरीजों की जांच स्थानीय स्तर पर आसानी से होने लगी है। इससे मरीजों को पहले की तरह झांसी या ग्वालियर मेडिकल कॉलेज नहीं जाना पड़ता। नई सुविधा से प्रति माह लगभग 50 मरीजों का हृदय परीक्षण किया जा रहा है।

मशीन नवंबर 2024 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई थी, लेकिन इंस्टॉलेशन और डॉक्टरों के प्रशिक्षण की कमी के कारण कुछ समय तक इसका उपयोग नहीं हो सका। जिला प्रशासन की कार्रवाई और डॉक्टरों को प्रशिक्षण देने के बाद फरवरी 2025 के अंतिम सप्ताह में जांच शुरू हुई। मशीन ध्वनि तरंगों की तकनीक का उपयोग कर हृदय की तस्वीर बनाती है, जिससे हृदय की धड़कन, वाल्व, मांसपेशियों की स्थिति और अन्य गंभीर बीमारियों का पता लगाया जा सकता है।

सिविल सर्जन ने बताया कि यह सुविधा विशेष रूप से आईसीयू और पीआईसीयू में भर्ती बच्चों के लिए लाभकारी साबित हो रही है। अब बच्चों और अन्य मरीजों को लंबी दूरी तय करके जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता।

जिला अस्पताल में यह सुविधा छतरपुर के साथ-साथ पन्ना, टीकमगढ़, महोबा और बांदा जिलों के मरीजों के लिए भी उपलब्ध है। इसके चलते इन जिलों के मरीज अब अपने शहर में ही समय पर और सटीक जांच करवा सकते हैं।

इस नई सुविधा से हृदय रोगियों के इलाज में सुधार हुआ है और उन्हें समय पर सही निदान व इलाज मिलने में मदद मिली है। मशीन के उपयोग से डॉक्टरों को मरीज की स्थिति की विस्तृत जानकारी मिलती है, जिससे उपचार योजना प्रभावी और सुरक्षित बनती है।