ई-केवाईसी नहीं होने से शिवपुरी में 1 लाख समग्र परिवार आईडी डिलीट, लाड़ली बहना योजना का पैसा रुका
Shivpuri News: शिवपुरी जिले में समग्र पोर्टल पर लगभग 1 लाख परिवार आईडी ई-केवाईसी न होने के कारण डिलीट हो गई हैं। इससे लाड़ली बहना योजना के पैसे सहित कई पेंशन लाभ रुक गए। प्रभावित परिवारों ने नगर पालिका और सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतें दर्ज कराईं।
जानकारी के अनुसार, प्रदेश सरकार ने समग्र परिवार आईडी को आधार से लिंक करने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य किया था। यदि परिवार के किसी सदस्य की ई-केवाईसी पूरी नहीं होती, तो पूरी परिवार आईडी पोर्टल से ऑटोमेटिक डिलीट हो जाती है। शिवपुरी शहर और ग्रामीण क्षेत्र में यह समस्या गंभीर रूप से सामने आई है।
कुछ परिवारों ने बताया कि उनके परिवार आईडी डिलीट होने के बाद भी उन्होंने ई-केवाईसी करवाई, लेकिन अगस्त में भी लाड़ली बहना योजना के पैसे नहीं आए। नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा आईडी रिकवर करवाई जा रही है। अब भविष्य में सभी नई और मौजूदा आईडी आधार के जरिए ही बनाई जाएंगी।
समग्र पोर्टल से डिलीट आईडी को रिकवर कराने के लिए नागरिकों को नगरपालिका जाकर अंगूठा लगाना या ओटीपी के माध्यम से प्रक्रिया पूरी करनी होती है। अधिकारियों का कहना है कि जिन परिवारों की आईडी रिकवर हो गई है, उनके लाभ तीन महीने के अंदर पुनः जारी किए जाएंगे।
शिवपुरी जिले में यह मामला हजारों परिवारों के लिए चिंता का विषय बन गया है और प्रशासन ने सभी प्रभावितों को आईडी रिकवर करने और जल्द लाभ पुनः प्राप्त करने की सलाह दी है।