Soybean bhav : विदेशों में तेल के दाम बढ़ने से सोयाबीन और सोयाबीन तेल के भाव में जोरदार तेजी
विदेशों में तेल के दाम बढ़ने से सोयाबीन और सोयाबीन तेल के भाव में जोरदार तेजी आ गई है। उज्जैन के दौलतगंज तेल बाजार में बीते 4 दिन में तेल के दाम 40 रुपए प्रति 15 किलो डिब्बा बढ़े हैं। बाजार में अभी और तेजी की संभावना जताई जा रही है।
तेल पर सट्टा बढ़ने से भाव में उछाल आया है। सोयाबीन के दाम में लगातार 100 रुपए रोज का उछाल देखा जा रहा है। इसका असर तेल के भाव पर भी पड़ा है। उज्जैन मंडी में किसानों ने 3 करोड़ रुपए का सोयाबीन 5000 से 5641 रुपए प्रति क्विंटल के भाव पर बेचा है।
सोयाबीन प्लांट्स ने नीमच लाइन का माल 5125 रुपए और इंदौर लाइन का माल 5100 रुपए प्रति क्विंटल के भाव पर खरीदा है।
प्लांट्स खरीदी में उत्साह दिखा रहे हैं। बाजार में तेजी की उम्मीद से सोयाबीन की खरीद-फरोख्त बढ़ गई है। पिछले 2 दिन में 7000 क्विंटल सोयाबीन प्लांट्स को बेचा है। ये सौदे 4900 से 5100 रुपए प्रति क्विंटल के भाव पर हुए हैं। छोटे स्टॉक वाले व्यापारी 300 से 400 रुपए का लाभ लेकर अभी माल बेच रहे हैं। सोयाबीन कारोबारी अमर अग्रवाल ने बताया कि इस बार की तेजी को नए साल का तोहफा माना जा रहा है। लंबे समय बाद भाव में इतनी तेजी आई है। उज्जैन मंडी में 70% सोयाबीन किसानों ने भावांतर योजना के तहत बेचा है। मंडी प्रशासन खरीदी-बिक्री की जांच को लेकर सक्रिय है। भावांतर भुगतान योजना की अंतिम तारीख 15 जनवरी तय की गई है। इससे पहले किसानों को योजना के तहत सोयाबीन बेचना होगा। पुराना सोयाबीन इस योजना में नहीं बेचा जा सकता।

