Movie prime

भारी बारिश के चलते गोपी कृष्ण सागर डेम के चार गेट खोले, जलस्तर नियंत्रण में

 

Guna News: गुना जिले में गोपी कृष्ण सागर डेम का जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण रविवार को प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से डेम के चार गेट खोल दिए। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने मौके पर पहुंचकर डेम की स्थिति का निरीक्षण किया और अधिकारियों से तकनीकी व्यवस्थाओं व सुरक्षा उपायों की जानकारी ली।

जल संसाधन विभाग के अनुसार, डेम के जलग्रहण क्षेत्र में भारी वर्षा के चलते पानी की आवक बनी हुई है। जलस्तर को संतुलन में रखने के लिए गेट नंबर 2, 3, 4 और 5 को चार मीटर तक खोला गया है, जिससे करीब 407 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। डेम अभी भी अपनी पूर्ण क्षमता से लगभग एक मीटर नीचे है।

कलेक्टर ने राघौगढ़ के एसडीएम विकास आनंद को निर्देश दिए कि डेम क्षेत्र में पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की जाए। साथ ही पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगाया जाए ताकि वहां मौजूद लोगों को समय-समय पर जानकारी दी जा सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शाम 6:30 बजे के बाद डेम क्षेत्र में आम नागरिकों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

संभावित खतरे को देखते हुए निचले क्षेत्रों और जल बहाव से प्रभावित हो सकने वाले गांवों को पहले से अलर्ट करने को कहा गया है। साथ ही गोताखोरों की टीम को भी तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी आपात स्थिति में तुरंत सहायता मिल सके।