Tikamgarh News: थाना अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मनिया के कुवरपुरा में शादी समारोह से वापस आ रही महिला और उसके देवर के साथ गांव के तीन लोगों ने मारपीट कर दी। कुवरपुरा निवासी रोशनी यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बीती रात में अपने देवर नरेन्द्र यादव के साथ सकेराभडारन ग्राम में शादी समारोह में शामिल होने गई थी।
शादी से घर वापस आ रही थी, तभी गांव के पहले दद्दू यादव, कल्लू यादव एवं दीपक यादव तीनों ने पुरानी रंजिश के चलते रास्ता रोक लिया और गाली गलौज करने लगे। गाली गलौज करने से मना करने पर देवर नरेंद्र को तीनों ने पकड़ लिया और मारपीट करने लगे। जब वह बचाने पहुंची तो उनके साथ भी तीनों एक राय होकर मारपीट कर दी।
चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोगों को आता देख आरोपी भाग गए। साथ ही जाते जाते पुलिस में रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दे गए। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर तीनों आरोपियों पर मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है।