टोरिया गांव में पेयजल संकट, हैंडपंप पर निर्भर ग्रामीण
Chhatarpur News: पलेरा के टोरिया गांव में पीने के पानी की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने सीएम हेल्पलाइन और संबंधित अधिकारियों से कई बार शिकायत की, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानमंत्री की घर-घर नल जल योजना ठेकेदार की लापरवाही के कारण पूरी तरह विफल रही है। गांव में अभी तक पानी की टंकी भरने का कोई स्रोत तय नहीं किया गया और पाइपलाइन भी नहीं बिछाई गई। परिणामस्वरूप, ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है।
गांववासियों के अनुसार, खेरा रोड पर धनी महाराज और चैतराम यादव के घर के पास लगे हैंडपंप पूरी तरह दूषित हो चुके हैं। हैंडपंप के चारों ओर गंदगी और पानी जमा होने के कारण इसका पानी अस्वच्छ हो गया है। इसी तरह सार्वजनिक कुएं के आसपास भी कचरा और गंदा पानी जमा होने से पानी खराब हो गया है।
अधिकांश हैंडपंप खराब पड़े हैं। किसी का वासर खराब है तो किसी का हेड या पाइप फटा हुआ है। इन परिस्थितियों में गांव की महिलाएं और बच्चे एक किलोमीटर दूर खेतों के कुओं से पानी लाने को मजबूर हैं।
ग्रामीण प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप करने और स्थायी समाधान प्रदान करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि यदि जल्द कदम नहीं उठाए गए, तो पानी की कमी और दूषित जल से स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।