Movie prime

नाली नहीं बनाई, अब सड़क और घरों में भर रहा पानी

 

Bina News: बीना में नगर पालिका ने नईबस्ती क्षेत्र में हरे राम मंदिर से रेलवे धक्का तक 800 मीटर लंबी सड़क बनाई है, जिस पर करीब 90 लाख रुपए खर्च हुए। लेकिन सड़क बनाते समय बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं की गई। इसी का नतीजा है कि अब बारिश का पानी सड़क पर भर रहा है और पास के नानक वार्ड के कई घरों में भी घुस रहा है।

इस क्षेत्र से रेलवे की खाली जमीन का पानी भी सड़क की तरफ आता है। पहले यहां पानी निकालने के लिए पाइप डाले गए थे, लेकिन सड़क बनाते समय इंजीनियरों ने उन्हीं पाइपों को ऊपर से ढंक दिया। इससे पाइप चोक हो गए और पानी का बहाव रुक गया। तेज बारिश में सड़क पर करीब एक फीट तक पानी भर जाता है। वार्डवासी कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया।

बीते दिनों भारी बारिश में जब घरों तक पानी पहुंच गया तो लोगों ने विरोध किया। इसके बाद SDM के निर्देश पर नगर पालिका ने सड़क खोदकर अस्थाई तौर पर पानी निकालने की व्यवस्था की।स्थानीय पार्षद बीडी रजक का कहना है कि कुछ हिस्सों में नाली बन चुकी है, लेकिन बाकी जगहों पर स्थानीय लोगों और रेलवे की आपत्ति के कारण काम रुक गया।

उन्होंने कहा कि नाली बनी होती तो यह समस्या नहीं आती। दूसरी ओर लोगों का कहना है कि उन्होंने पहले ही पाइप बंद करने और नाली नहीं बनाने का विरोध किया था, लेकिन नगर पालिका के अधिकारियों ने उनकी बात नहीं मानी। अब स्थिति सुधारने के लिए रेलवे क्षेत्र के पानी की निकासी के लिए क्रॉस पाइप डालने की तैयारी की जा रही है। उपयंत्री जयदीप शाक्यवार ने कहा कि मौसम साफ होते ही सड़क खोदकर क्रॉस डाला जाएगा, जिससे पानी निकल सकेगा और जलभराव की समस्या कुछ हद तक कम होगी।