Chhatarpur News: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, टीकमगढ़ में रेडक्रॉस इकाई द्वारा नशा मुक्ति पर जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. सिद्धनाथ खजूरिया ने युवाओं को नशे के खतरों के बारे में विस्तार से बताया और उनसे इसके दुष्परिणामों से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि बीड़ी, सिगरेट और तंबाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं और टीबी तथा कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की सीढ़ी हैं। उनका प्रभावी नारा था: “टीबी-कैंसर मौत की सीढ़ी, बंद करो यह गुटखा-बीड़ी।”
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य ने किया। उन्होंने कहा कि नशा आज की सबसे बड़ी सामाजिक चुनौती है और युवा इससे दूर रहकर राष्ट्र निर्माण में योगदान कर सकते हैं। रेडक्रॉस के राज्य प्रतिनिधि और सचिव ने भी युवाओं की भागीदारी की आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम की दूसरी श्रृंखला में डॉ. तेज प्रताप तिवारी ने ऊर्जा संरक्षण और बचत के महत्व पर व्याख्यान दिया। महाविद्यालय की रेडक्रॉस समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम के संचालन और सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य न केवल युवाओं को नशे के खतरों से अवगत कराना था, बल्कि समाज में नशा मुक्ति का संदेश फैलाना भी था।

