डोईफोड़िया–ताजनापुर रोड बदहाल, ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी
Burhanpur News: डोईफोड़िया से ताजनापुर तक 2 किमी लंबी रोड खस्ता हालत में है और ग्रामीणों की आवाजाही मुश्किल हो रही है। एक महीने पहले गड्डों में मुरम भराव किया गया था, लेकिन अब यह उखड़ गया है। बारिश के बाद रोड और खराब हो गई है। सड़क पर बड़े गड्ढे और उखड़ी साइड पटरी बाइक सवारों के लिए खतरा बन गई है। बुधवार शाम एक बाइक सवार गिरकर घायल हो गया, जिसे निजी अस्पताल ले जाया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से रोड की मरम्मत की मांग कर रहे हैं। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत छह साल पहले बनी यह रोड समय पर देखरेख और मरम्मत न होने के कारण पूरी तरह खराब हो गई है। रोजाना सामरिया, बलवाड़ा, भुर्ला टांडा और सिंधीनाला के सैकड़ों लोग इस रोड से गुजरते हैं और करीब 100 किसानों के खेत भी इसी सड़क से जुड़े हैं। खराब रोड के कारण उपज ले जाने और भारी वाहनों के लिए भी जोखिम बना रहता है।
ग्रामीणों ने कहा कि मरम्मत में लापरवाही बरती गई। पहले केवल गड्डों में मुरम भरी गई थी, डामर का काम नहीं हुआ, जिससे रोड जल्दी खराब हो गया। अब उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से रोड को ठीक तरीके से बनाने और लंबी अवधि तक टिकाऊ बनाने की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर रोड की मरम्मत जल्द नहीं की गई, तो वे सीएम हेल्पलाइन और अन्य माध्यमों से शिकायत करेंगे। इससे न केवल उनकी रोजमर्रा की आवाजाही सुगम होगी, बल्कि सड़क हादसों का खतरा भी कम होगा।