पीएम किसान योजना के नाम पर आए ऐसा मैसेज तो भूलकर भी ना करें क्लिक, वरना खाली हो जाएगा अकाउंट
MP News: पीएम किसान योजना के नाम पर आजकल ठगी होने लगी है। मोबाइल पर स्कैमर्स मैसेज भेज कर लोगों को चूना लगाते हैं। व्हाट्सएप पर नॉर्मल मैसेज के तहत एक लिंक भेजा जाता है और कहा जाता है कि आपका पैसा आ चुका है इस पर क्लिक करें जैसे ही उसे लिंक पर क्लिक लोग करते हैं, उनका अकाउंट खाली हो जाता है।
व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से पीएम एपीके फाइल को डाउनलोड करना मध्य प्रदेश के कई किसानों को भारी पड़ गया। जैसे ही किसान ने उसे लिंक पर क्लिक किया उसके खाते से 51815 रुपए गायब हो गए। मोबाइल हैक करके ठगने ऑनलाइन बैंकिंग शुरू करके क्रेडिट कार्ड के जरिए सारा पैसा निकाल लिया।
पुलिस कर रही है मामले की छानबीन
पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील किया है कि भूल कर भी ऐसे लिंक पर क्लिक नहीं करें वरना आपके साथ धोखा हो सकता है। ऐसे लिंक के माध्यम से आप पूरी तरह से कंगाल हो सकती है।