Movie prime

New District MP: मप्र के दर्जनभर गांवों के बदलेंगे जिले, मुख्यमंत्री कार्यालय ने अपर कलेक्टर से मांगी रिपोर्ट

 

MP News: मध्यप्रदेश राज्य में आने वाले दिनों में दर्जनभर गांवों के जिले बदलने जा रहे हैं। प्रदेश में संभागों के साथ जिलों, तहसीलों के पुनर्गठन की चल रही प्रक्रिया के तहत इन गांवों के जिले बदलने की तैयारी की जा रही है। प्रदेश में नए जिलों के गठन के लिए राज्य सरकार द्वारा परिसीमन आयोग गठित कर नई प्रशासनिक इकाइयां बनाने की तैयारी की जा रही है।

नए परिसीमन आयोग के तहत प्रदेश के विभिन्न शहरों, गांवों और कस्बों को नए जिलों और तहसीलों से जोड़ने की कवायद भी तेज हो गई है। जानकारी के अनुसार प्रदेश में नए परिसीमन आयोग के गठन के बाद नवगठित मैहर और रीवा जिले में पुनर्गठन के आए कई प्रस्ताव के तहत इस क्षेत्र के कई सारे गांवों को इधर से उधर करने की तैयारी तेज हो गई है। नए परिसीमन के बाद इन दोनों जिलों के नक्शे बदल जाएंगे। नए जिलों के गठन हेतु परिसीमन आयोग ने दर्जनभर गांवोें को रीवा जिले में मिलाने के लिए मैहर प्रशासन से रिपोर्ट भी मांगी है।

मैहर जिले के इन गांवों को रीवा जिले में शामिल करने हेतु मुख्यमंत्री कार्यालय ने मैहर कलेक्टर से मांगी रिपोर्ट

मुख्यमंत्री कार्यालय की और से मैहर जिले के गांवों को रीवा जिले से जोड़ने हेतु जिला कलेक्टर से रिपोर्ट मांगी गई है। मैहर जिले के इन गांवों को रीवा जिले से जोड़ने हेतु यह प्रस्ताव विंध्य क्षेत्र के मुकुंदपुर में व्हाइट टाइगर सफारी के कारण रखा गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा रीवा जिले में मैहर जिले के गांवों को जोड़ने की रिपोर्ट मांगने के बारे में अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने जानकारी दी है।

अपर कलेक्टर ने कहा कि मैहर जिले के धोबहट, मुकुंदपुर, आनंदगढ़, आमिन, पपरा और परसिया गांवों को रीवा जिले में शामिल करने के संबंध में सीएम कार्यालय से रिपोर्ट मांगी गई है।  उन्होंने कहा कि इस बारे में पंचायतों के 
जनप्रतिनिधियोें और आमजनों के साथ सरपंचों से बातचीत कर और उनकी राय लेने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय को इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी।