जिले को मिला 1476 मीट्रिक टन यूरिया, किसानों को समय पर वितरण के निर्देश
Burhanpur News: बुरहानपुर जिले में मंगलवार को चंबल फर्टिलाइजर से 1476 मीट्रिक टन यूरिया की रेक पहुंची। रेलवे रेक प्वाइंट पर जिला पंचायत सीईओ लता शरणागत ने पहुंचकर वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि उर्वरक को समय पर गोदामों तक पहुंचाकर किसानों को वितरित किया जाए।
मिली हुई यूरिया में से 500 मीट्रिक टन सहकारी समितियों को, 100 मीट्रिक टन मार्केटिंग फेडरेशन के नेपानगर गोदाम को, 150-150 मीट्रिक टन बुरहानपुर व तुकईथड़ के गोदामों में भेजा जाएगा। इसके अलावा एमपी एग्रो के तहत 25 मीट्रिक टन और निजी विक्रेताओं को 555 मीट्रिक टन यूरिया मिलेगा। इससे पहले भी जिले को 14 जुलाई को 700 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ था।
विधायक अर्चना चिटनीस के प्रयासों से जिले को लगातार यूरिया की आपूर्ति मिल रही है। उन्होंने कहा कि बुरहानपुर कृषि और उद्यानिकी उत्पादन के मामले में प्रदेश का अग्रणी जिला है, इसलिए किसानों को समय पर और पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराया जाना जरूरी है। उन्होंने कलेक्टर को पत्र लिखकर वितरण व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए निर्देश भी दिए हैं।प्रशासन का प्रयास है कि जिले में किसानों को यूरिया की कोई कमी न हो और खरीफ फसलों के दौरान पर्याप्त खाद उन्हें समय पर मिलती रहे।