नाली के पानी को लेकर विवाद, दर्जनभर लोग घायल
Aug 13, 2025, 17:20 IST
Chhatarpur News: बटियागढ़ थाना क्षेत्र के केरबना चौकी अंतर्गत ग्राम लड़ई बम्होरी में नाली से पानी निकासी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। मामूली कहासुनी मारपीट में बदल गई और मामला खूनी संघर्ष तक पहुंच गया। घटना में दोनों पक्षों के करीब दर्जनभर लोग घायल हुए।
पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बटियागढ़ में भर्ती कराया। एक पक्ष में नरेंद्र सिंह लोधी, रूपसिंह लोधी, विश्वनाथ सिंह सहित अन्य घायल हैं, जबकि दूसरे पक्ष में प्रताप सिंह, रामसिंह, बिंद्रावन लोधी और उनका छोटा भाई चोटिल हुए।
सूचना मिलने पर केरबना चौकी प्रभारी शिवनारायण यादव दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति नियंत्रित की। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।