Movie prime

Tikamgarh News: स्वास्थ्य केंद्र के चारों ओर फैली गंदगी, नगर परिषद का सफाई करने पर कोई ध्यान नही 

 

Tikamgarh News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में डॉक्टरों के निवास के पीछे वर्षों से कचरा फैला हुआ है। जिससे यहां निवासरत स्वास्थ्य कर्मचारियों को गंदगी का सामना करना पड़ रहा है। नगर परिषद कार्यालय में गंदगी की स्थिति से अवगत कराने के बावजूद सफाई नहीं कराई जा रही है। यहां तक कि स्वच्छता कर्मचारी सुध तक नहीं ले रहे हैं और न ही कोई जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान दे रहे हैं। जिससे गंदगी और कचरे के ढेर से लोगों को बीमार होने का खतरा बना है।

इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर का गंदा पानी एवं बारिश के पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण परिसर में पानी भर जाता है। आयुष डॉक्टर फिरोजा बानो ने बताया कि कई बार स्वच्छता कर्मचारियों से यहां पर सफाई करने की बात कही, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके साथ ही डोर टू डोर कचरे की गाड़ियां भी डॉक्टर एवं कर्मचारियों के आवास तक नहीं पहुंच रही हैं। आसपास कचरे के ढेर लग रहे हैं।