डायरेक्टर राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव से की मुलाकात,नशा मुक्ति अभियान पर चर्चा
Updated: Oct 11, 2025, 16:41 IST
भोपाल,11 अक्टूबर (इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष में भोपाल में आयोजित युवा संवाद ड्रग्स के खिलाफ कार्यक्रम के लिए राठौर फिल्म एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव से मुलाकात की और प्रदेश में नशे विरोधी अभियान के लिए शुरुआत के लिए चर्चा की।
इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश केयुवकों को नशा मुक्ति, रोड सेफ्टी ,की फिल्म दिखाई जाएगी। इसके पश्चात माननीय अतिथि द्वारा एक वीडियो रथ रवाना किया जाएगा जो पूरे प्रदेश में ड्रग्स विरोधी और सड़क सुरक्षा पर सामाजिक संदेश देगा। इस अवसर पर बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता समाजसेवी सोनू सूद विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।।