Movie prime

डोईफोड़िया में जर्जर पशु चिकित्सालय भवन, मलबा न हटाने से जानवरों और ग्रामीणों को खतरा

 

Burhanpur News: डोईफोड़िया गांव में ग्राम पंचायत के सामने पुराना पशु चिकित्सालय भवन दो साल पहले जर्जर होकर गिर गया था। तब से यहां मलबा पड़ा हुआ है, जिसे अभी तक हटाया नहीं गया है। बारिश के मौसम में इस मलबे में जंगली जानवर निकलने का खतरा बना रहता है, जिससे ग्रामीण और बच्चे डरते हैं।

यह भवन लगभग 70 साल पुराना था और हवा-पानी के कारण टूट गया। अब इस जगह पर घास-झाड़ियां उग गई हैं। आसपास के लोग रोजाना यहां से होकर गुजरते हैं, जिसमें पास का निजी स्कूल भी शामिल है। मलबे के ऊपर पड़ा टूटा-फूटा टीन शेड भी हवा में उड़ने का डर पैदा करता है। एक बार तेज हवा से टीन नीचे गिर गया था, लेकिन कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

ग्रामीण चाहते हैं कि यह मलबा जल्द हटाकर यहां आंगनवाड़ी या सामुदायिक भवन बनवाया जाए ताकि गांववालों को फायदा हो। गांव में पशु चिकित्सालय का नया भवन अमरावती रोड पर बनकर चालू हो गया है, जहां करीब 15 गांव के पशुपालक इलाज के लिए आते हैं। लेकिन वहां भी अतिक्रमण हो गया है, जिससे अस्पताल दिखाई नहीं देता।

नया भवन बारिश में पानी टपकने लगा है और आसपास तार फेंसिंग नहीं होने से गंदगी फैल रही है।इस गंदगी की वजह से मच्छर पनप रहे हैं, जिससे संक्रामक बीमारियों का डर बढ़ गया है। साथ ही भवन के आसपास कूड़ा फेंका जाता है, और हाल ही में यहां बड़ा सांप भी मिला था। ग्रामीण बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, क्योंकि वे आसपास खेलते हैं। पास में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी है, जहां रोजाना मरीज आते हैं, लेकिन फिर भी मलबा हटाने का काम नहीं हुआ है।