Movie prime

ग्राम पंचायत में जर्जर भवन और पुरानी टंकी से बढ़ा हादसे का खतरा

 

Chhatarpur News: ग्राम पंचायत बम्होरी खास में कई पुराने सरकारी भवन और लगभग 50 वर्ष पुरानी पानी की टंकी जर्जर हालत में खड़े हैं। बारिश के मौसम में इनके गिरने का खतरा बढ़ गया है, जिससे आसपास बंधे पशु और गुजरते लोग हादसे का शिकार हो सकते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इन भवनों में अक्सर बरसात के दौरान गोवंश को बांधा जाता है, जिससे दुर्घटना का खतरा और बढ़ जाता है।

जर्जर परिसंपत्तियों में आंगनबाड़ी भवन, सचिवालय भवन, सामुदायिक भवन, हायर सेकंडरी स्कूल प्रांगण के पास सार्वजनिक कूप, पुरानी पेयजल टंकी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का कार्यालय और कई अन्य संरचनाएं शामिल हैं। इनकी दीवारों में दरारें हैं और कुछ अंदर से पूरी तरह कमजोर हो चुकी हैं।

ग्राम पंचायत सचिव ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत जतारा को पत्र लिखकर इन भवनों और टंकी को गिराने की अनुमति मांगी है। उनका कहना है कि यह संरचनाएं अब उपयोगी नहीं हैं और सिर्फ हादसों का खतरा बनी हुई हैं। इन्हें हटाकर नए निर्माण किए जाएं, ताकि ग्रामीणों को लाभ मिल सके।

पंचायत ने जिला प्रशासन से भी जांच करवाकर तुरंत कार्रवाई की मांग की है, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। राय ढाबा, दंगयाना मोहल्ला पंप हाउस और अन्य स्थानों पर भी लंबे समय से क्षतिग्रस्त भवन खड़े हैं, जो शोपीस बनकर रह गए हैं और जिनका सही उपयोग नहीं हो रहा है।