Movie prime

खेत की उपज ले जाना मुश्किल, ग्रेवल रोड में भरे गड्ढों से परेशान किसान

 

Burhanpur News: मगरूल से रईपुरा जाने वाली ग्रेवल रोड की हालत बारिश के बाद और बिगड़ गई है। जगह-जगह गड्ढों में पानी भरने से कीचड़ हो गया है, जिससे किसानों को खेत से उपज ले जाने में परेशानी हो रही है। इन दिनों केले की फसल की कटाई चल रही है, लेकिन खराब रास्ते के कारण वाहन गड्ढों में फंस जाते हैं।

कुछ दिन पहले पंचायत ने कुछ गड्ढों में मुरम डालकर मरम्मत की थी, लेकिन बारिश के बाद फिर से पानी भर गया। अब स्थिति ये है कि ट्रैक्टर और छोटे वाहन रास्ते में फंस जाते हैं और निकालने में जेसीबी मंगवानी पड़ती है, जिससे किसानों का खर्च भी बढ़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क इतनी संकरी है कि दोनों तरफ से वाहन नहीं निकल सकते, जिससे रोजाना जाम लगता है। किसानों ने मांग की है कि रोड की जल्द मरम्मत कराई जाए, क्योंकि अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं और लोगों में नाराजगी बढ़ रही है।