जिले में डायल 112 वाहनों की शुरुआत, तेज और सुरक्षित आपात सेवा
Burhanpur News: जिले में अब पुलिस की आपात सेवा के लिए डायल 100 की जगह डायल 112 वाहन सेवा शुरू कर दी गई है। इस सेवा के तहत 10 नए वाहन जिले में तैनात किए गए हैं। इन्हें पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वाहन पुलिस थानों और चौकियों में तैनात रहेंगे और आमजन को तुरंत मदद पहुंचाने का काम करेंगे।
नई एफआरवी (डायल 112) वाहन आधुनिक तकनीक से लैस हैं। इनमें जीपीएस ट्रैकिंग, वायरलेस संचार उपकरण, फर्स्ट एड किट, सायरन, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और उच्च गति व सुरक्षित डिजाइन जैसी सुविधाएं हैं। इन उपकरणों की मदद से पुलिस कंट्रोल रूम से वाहनों की रीयल टाइम निगरानी की जा सकेगी।
एसपी ने कहा कि नए वाहन त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करेंगे और सड़क दुर्घटना, अपराध, आगजनी या महिला सुरक्षा जैसी किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में मदद पहुँचाएंगे। आमजन अब 112 डायल कर आपातकालीन सेवा का लाभ ले सकेंगे। वाहन उच्च तकनीक से लैस होने के कारण घटनास्थल पर पहुँचने में तेजी आएगी।पुलिस ने बताया कि वाहन रात-दिन सेवा देंगे और प्रत्येक थाना क्षेत्र में इन्हें मुस्तैदी से तैनात किया गया है। इसके माध्यम से जिले में पुलिस व्यवस्था और भी सुदृढ़ होगी और नागरिकों को सुरक्षा की बेहतर सुविधा मिलेगी।