Movie prime

भारी बारिश से धुबेला तालाब पूरी तरह भरा, अब पूरे साल रहेगा पानी

 

Chhatarpur News: नौगांव क्षेत्र में हो रही भारी बारिश से मऊसहानिया स्थित धुबेला तालाब पूरी तरह भर गया है। यह तालाब महाराजा छत्रसाल संग्रहालय के पास है और प्राचीन महत्व रखता है। तालाब लबालब होने से यहां पर्यटकों की आवाजाही भी बढ़ गई है। लोग संग्रहालय देखने के बाद तालाब के दृश्य का आनंद लेने भी पहुंच रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि गर्मियों में धुबेला तालाब का जलस्तर काफी नीचे चला जाता था, लेकिन इस बार लगातार बारिश के चलते तालाब में भरपूर पानी आ गया है। इससे अब सालभर पानी की कोई कमी नहीं रहेगी।

जुलाई महीने में सामान्यत: करीब 376 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस साल अब तक 966 मिमी बारिश दर्ज की गई है। यानी सामान्य से 590 मिमी ज्यादा बारिश हुई है। वहीं पिछले साल 1 जून से 22 जुलाई के बीच सिर्फ 292 मिमी बारिश हुई थी। इस बार आंकड़ा दोगुना से भी अधिक है, जिससे जिले के अन्य तालाब, नदियां और नाले भी पूरी तरह भर चुके हैं।