कमरों की कमी से जूझ रहा ढड़ारी हायर सेकंडरी स्कूल, छात्र टीनशेड में पढ़ने को मजबूर
Chhatarpur News: जिला मुख्यालय के पास स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढड़ारी में कक्षा 9वीं से 12वीं तक पढ़ने वाले 780 छात्र-छात्राएं बुनियादी सुविधाओं के अभाव में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। विद्यालय में केवल 8 कमरे उपलब्ध हैं, जबकि कुल 14 सेक्शन संचालित हो रहे हैं। इस वजह से कई कक्षाओं का संचालन टीनशेड के नीचे किया जा रहा है, जिससे छात्रों को गर्मी में अत्यधिक परेशानी होती है।
कक्षा 9वीं और 10वीं के चार-चार सेक्शन हैं, जबकि 11वीं और 12वीं के तीन-तीन सेक्शन संचालित हो रहे हैं। कमरों की कमी के चलते छात्रों को एक-दूसरे से सटकर बैठना पड़ता है। कक्षा 12वीं के छात्र आदित्य सिंह ने बताया कि सुबह स्कूल पहुंचने पर सभी कमरे पहले से ही भर जाते हैं, जिसके बाद उन्हें टीनशेड में बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती है, जहां गर्मी के कारण ध्यान केंद्रित नहीं हो पाता।
छात्रा भारती अहिरवार ने बताया कि लड़कियों के लिए पर्याप्त कमरे और सुविधाएं नहीं हैं। प्रयोगशाला भी एक ही है, जिससे भौतिक, रसायन और जीवविज्ञान जैसे विषयों की पढ़ाई में दिक्कत आती है। कंप्यूटर और आईटी जैसे वोकेशनल विषयों के लिए भी कम से कम दो अतिरिक्त कक्षों की ज़रूरत है, जो अभी उपलब्ध नहीं हैं।
विद्यालय में पुस्तकालय, प्रयोगशाला और अन्य मूलभूत सुविधाएं न होने के कारण दूर-दराज के गांवों से आने वाले छात्रों को काफी कठिनाई होती है। ढड़ारी, कतरवारा, पिपौरा खुर्द, परा, बगौता जैसे कई गांवों से विद्यार्थी रोजाना इस विद्यालय में पढ़ने आते हैं, लेकिन सुविधाओं की स्थिति बेहद चिंताजनक है।
डीईओ आरपी प्रजापति ने बताया कि ऐसे स्कूलों की सूची बनाकर भोपाल भेजी गई है, जहां कमरों की कमी है। जैसे ही नई बिल्डिंग की स्वीकृति मिलती है, निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।