Movie prime

पितृ पक्ष के अवसर पर प्रताप सागर तालाब पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

 

Chhatarpur News: छत्तरपुर में पितृ पक्ष बीते रविवार से शुरू हो गया है, जो आगामी 21 सितंबर को पितृ मोक्ष अमावस्या पर समाप्त होगा। इस वर्ष की खास बात यह है कि अमावस्या के दिन सूर्य ग्रहण का दुर्लभ संयोग बन रहा है, जो भारत में दिखाई नहीं देगा। पंडितों के अनुसार इस तरह का अवसर सौ वर्षों से भी अधिक समय में बनता है।

पितृ पक्ष के दूसरे दिन, सोमवार की सुबह, शहर के श्रद्धालु प्रताप सागर तालाब पहुंचे और अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए जल अर्पित किया। तालाब के किनारे भक्तों की भीड़ ने धार्मिक वातावरण को जीवंत बना दिया। कई लोग परिवार के साथ आए और विधिपूर्वक पितरों को तर्पण अर्पित किया।

स्थानीय पंडितों ने बताया कि पितृ पक्ष के दौरान की जाने वाली पूजा और जल अर्पण से पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलती है और परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने सामाजिक और धार्मिक जिम्मेदारी का पालन करते हुए विधियों का ध्यान रखा।

प्रताप सागर तालाब पर पूजा-अर्चना का यह दृश्य सुबह से ही शुरू हो गया और दिनभर चलता रहा। लोगों ने विश्वास जताया कि इस धार्मिक अवसर पर किए गए तर्पण से परिवार और पूर्वज दोनों के कल्याण की कामना पूरी होगी।