36 करोड़ की पेयजल योजना के बावजूद 5 वार्डों में अब भी नहीं पहुंचा पानी
Burhanpur News: नेपानगर नगर में 36 करोड़ रुपए की लागत से बनी पेयजल परियोजना के बाद भी वार्ड क्रमांक 1 से 5 तक के रहवासी पानी के लिए परेशान हैं। पाइपलाइन तो बिछा दी गई है, लेकिन अभी तक पानी की सप्लाई शुरू नहीं हो पाई है। इससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। नगर के कुल 24 वार्डों में से 19 वार्डों में जल वितरण शुरू हो चुका है, पर बाकी पांच वार्ड रेलवे की अनुमति न मिलने के कारण अब भी वंचित हैं।
रहवासियों का कहना है कि उनके क्षेत्र में मीटर और पाइप लगाकर छोड़ दिए गए, लेकिन कई स्थानों से मीटर चोरी हो गए और उन्हें दोबारा नहीं लगाया गया। गर्मी में पानी न मिलने से स्थिति और खराब हो गई है। लोगों ने जल्द सप्लाई शुरू करने की मांग की है।
इस योजना के तहत ताप्ती नदी से पानी लाकर 7.7 एमएलडी की जलशुद्धि संयंत्र में शोधित किया जा रहा है। जल भंडारण के लिए 150 और 160 किलोलीटर के दो ओवरहेड टैंक और 1900 किलोलीटर क्षमता का ग्राउंड रिजर्ववायर भी बनाया गया है।हालांकि योजना का उद्देश्य नेपानगर की 35 हजार से ज्यादा आबादी को शुद्ध पानी उपलब्ध कराना है, लेकिन 5 वार्डों में अब तक जल वितरण शुरू नहीं हो सका है। कंपनी का कहना है कि रेलवे से परमिशन मिलते ही वहां भी सप्लाई शुरू की जाएगी।