पीएम आवास निर्माण की अनुमति देने के नाम पर रिश्वत लेते डिप्टी रेंजर गिरफ्तार
Burhanpur News: बुरहानपुर जिले के धुलकोट क्षेत्र में लोकायुक्त की टीम ने एक गंभीर भ्रष्टाचार मामले में कार्रवाई करते हुए वन विभाग के डिप्टी रेंजर कृष्ण बर्मन को तीन हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा। मामला ग्राम अंबा का है, जहां पीएम आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए अनुमति की जरूरत थी।
जानकारी के अनुसार, ग्राम अंबा के निवासी सदाशिव डावर ने पीएम आवास योजना के तहत मकान का लाभ लिया था। वन क्षेत्र में आवास निर्माण के लिए उन्हें वन विभाग से अनुमति लेना जरूरी था। उन्होंने आवेदन किया, लेकिन डिप्टी रेंजर ने अनुमति देने के बदले चार हजार रुपए की रिश्वत मांगी।
सदाशिव ने इस रिश्वतखोरी की शिकायत लोकायुक्त कार्यालय में की। मामले की जांच के बाद लोकायुक्त की टीम बुरहानपुर पहुंची और रिश्वत लेने की योजना के तहत डिप्टी रेंजर को मंगलवार दोपहर बोरी बुजुर्ग में उसके किराए के मकान पर बुलवाया। जैसे ही डिप्टी रेंजर ने तीन हजार रुपए स्वीकार किए, सदाशिव ने टीम को इशारा किया और टीम ने तुरंत उसे पकड़ लिया।
डिप्टी रेंजर को मौके से पकड़कर लोकायुक्त टीम असीर रेस्ट हाउस ले गई, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की गई। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई जिले में लोकायुक्त द्वारा रिश्वतखोरों के खिलाफ किए गए हालिया प्रयासों का हिस्सा है। पिछले छह दिनों में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले एक उपयंत्री को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था।
इस घटना से यह साफ हो गया है कि लोकायुक्त भ्रष्टाचार के मामलों में तेजी से कार्रवाई कर रही है और सरकारी अधिकारियों को जवाबदेह बना रही है।