Ratlam Railway Mandal: डिप्टी सीटीआई 6 दिन से जेल में, आज कोर्ट में लगाएगा बेल एप्लीकेशन, एसीबी करेगी विरोध
Ratlam Railway Mandal: जनरल टिकट वाले यात्री से 200 रुपए लेकर स्लीपर कोच में बर्थ देने वाला डिप्टी सीटीआई अनिल कौशल 6 दिन से जेल में है। अब वह 4 सितंबर को बेल एप्लीकेशन लगाने जा रहा है। उस पर कोर्ट में सुनवाई होगी। उधर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने डिप्टी सीटीआई की एप्लीकेशन के खिलाफ आवेदन लगाने की तैयारी की है, ताकि उसकी जमानत मंजूर न हो। इधर डिप्टी सीटीआई को सस्पेंड करने के बाद अब मंडल रेल प्रबंधक ने उसे चार्ज शीट देने की तैयारी कर ली है। गुरुवार को उसे जमानत मिल गई तो यहां आते ही चार्ज शीट का सामना करना पड़ेगा। उसका जवाब आने के बाद रेलवे विभागीय जांच करेगा। इसमें दोषी पाया गया तो डिप्टी सीटीआई को टर्मिनेट किया जा सकता है।
अब सभी टिकट चेकिंग स्टाफ पर नजर
एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा रतलाम के चेकिंग स्टाफ को ट्रैप करने के बाद रेलवे महकमा अलर्ट हो गया है। अब रतलाम के पूरे स्टाफ की कार्यप्रणाली पर रेलवे नजर रख रहा है। शिकायतों को भी ट्रैक किया जा रहा है। वहीं ड्यूटी नहीं करने वालों को रोकने के लिए बायोमैट्रिक्स अटेंडेंस चालू कर दी है। ऐसा इसलिए क्योंकि जुलाई में ऐसा एक मामला पकड़ में आ चुका है। इसमें एक डिप्टी सीटीआई विजेंद्र बैरवा ने सीटीआई रईसउद्दीन सिद्धीकी को ऑन ड्यूटी दिखाने के लिए फर्जी एंट्री कर दी थी। लापरवाही का खुलासा होने पर वाणिज्य विभाग ने दोनों को सस्पेंड कर दिया था। उसके बाद रेलवे अधिकारियों ने मामला दबा दिया है।
यह है मामला
वलसाड़ एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 28 अगस्त की सुबह डिप्टी सीटीआई अनिल कौशल को 12926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्सप्रेस के एस-2 कोच में ट्रैप किया था। एसीबी ने एक यात्री को जनरल टिकट लेकर सूरत से स्लीपर कोच में बैठाया। चेकिंग करते हुए डिप्टी सीटीआई ने यात्री को स्लीपर में बर्थ देने के लिए 200 रुपए मांगे। जनरल टिकट पर कोच और बर्थ नंबर भी लिखा। इसके बाद जैसे ही यात्री ने 200 रुपए डिप्टी सीटीआई को दिए पहले से तैयार खड़ी एसीबी की टीम ने दबोच लिया।