महाराजपुर-मोड़ के रास्ते पर घनी झाड़ियों से सामने का वाहन नहीं दिखता, दुर्घटना का खतरा
Chhatarpur News: महाराजपुर से ढिगपुरा तक के 100 मीटर रास्ते पर इतनी घनी झाड़ियां उग आई हैं कि सामने से आ रहे वाहन दूर से दिखाई नहीं देते। इससे अचानक वाहन सामने आने पर दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। 20 फीट चौड़ी सड़क झाड़ियों की वजह से केवल 10 फीट रह गई है।
बड़े वाहन से गुजरते समय दोपहिया वाहन खड़े होकर रास्ता देते हैं। खासकर रात में झाड़ियां चालकों को दिखाई नहीं देतीं, जिससे जोखिम और बढ़ जाता है। स्थानीय किसान झाड़ियों को काटने में संकोच कर रहे हैं और पंचायत भी इस समस्या को नहीं सुलझा रही।
इस रास्ते से झिकमऊ, ढिगपुरा, दिवान जु का पुरवा, मटौधा बेसन, शंकरपुरवा सहित कई गांव के लोग आते-जाते हैं। छात्र-छात्राएं भी इसी मार्ग से महाराजपुर कॉलेज जाते हैं।
ढिगपुरा से मनकारी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क पर भी कटीली झाड़ियों की समस्या बनी हुई है। यहां कटीली झाड़ियां क्रॉसिंग के समय लोगों को घायल कर रही हैं। बारिश के बाद फिर से झाड़ियां बढ़ गई हैं और सड़क के साइड शोल्डर तक पहुंच गई हैं।
स्थानीय लोग कई बार प्रशासन को समस्या बताने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने की बात करते हैं। इसी कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
हाल ही में मझगुवां निवासी नरेश कुशवाहा और उनकी पत्नी टहनगा से लौटते वक्त मनकारी रोड गुदारा गांव के पास झाड़ियों की वजह से सामने से आ रहे वाहन को देख नहीं पाए। अचानक सामने आया वाहन और झाड़ियों में बाइक घुस गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।