Movie prime

शहर में डेंगू का खतरा, अब तक 7 मरीजों की पुष्टि

 

Burhanpur News: शहर में डेंगू का एक और संभावित मरीज सामने आया है। यह संजय नगर क्षेत्र का रहने वाला है और फिलहाल निजी अस्पताल में भर्ती है। स्वास्थ्य विभाग उसकी लगातार निगरानी कर रहा है। अभी उसकी एलाइजा रिपोर्ट की पुष्टि बाकी है।

इस साल जिले में अब तक 7 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। राहत की बात है कि सभी मरीज अब स्वस्थ हैं। विभाग ने डेंगू और मलेरिया को लेकर पूरे जिले में सतर्कता बढ़ा दी है।

गांव-गांव सर्वे

हाल ही में नेपानगर क्षेत्र के नावरा गांव में वायरल फीवर के 15 मरीज पाए गए थे। इसके बाद विभाग की लगभग 90 टीमें गांव-गांव जाकर सर्वे कर रही हैं। जहां भी मच्छरों के लार्वा मिल रहे हैं, उन्हें तुरंत नष्ट किया जा रहा है। साथ ही लोगों को समझाया जा रहा है कि घर के आसपास पानी जमा न होने दें और बर्तनों व टंकियों को समय-समय पर खाली करें।

छह साल का आंकड़ा

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 6 सालों में 3185 लोगों के सैंपल जांचे गए, जिनमें से 353 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। इस साल अब तक केवल 7 मामले सामने आए हैं। इनमें से तीन शहर के, तीन ग्रामीण क्षेत्रों के और एक मरीज महाराष्ट्र का है।

जांच की सुविधा

पहले डेंगू जांच के लिए खंडवा पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन 2021 से जिला अस्पताल में ही जांच की सुविधा उपलब्ध है। यहां एलाइजा टेस्ट मुफ्त में किया जा रहा है, जबकि निजी अस्पतालों में इसकी लागत लगभग 500 रुपये तक आती है। जिला अस्पताल में जांच होने से मरीजों को रिपोर्ट भी जल्दी मिल रही है।

विभाग की अपील

स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि सावधानी ही डेंगू से बचाव का सबसे बड़ा उपाय है। लोग अपने घरों और आसपास साफ-सफाई रखें, पानी इकट्ठा न होने दें और पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें।