Movie prime

झांसी-ललितपुर मेमू ट्रेन में ओरछा स्टेशन को जोड़ने की मांग

 

Tikamgarh News: टीकमगढ़ जिले के ओरछा नगर में नई शुरू हो रही मेमू स्पेशल ट्रेन में रेलवे स्टेशन को स्टॉपेज देने की मांग उठी है। यह ट्रेन झांसी से ललितपुर के बीच 5 अगस्त से शुरू हो रही है, जिसका नंबर 01821/01822 है। ट्रेन का संचालन 18 स्टेशनों पर रुकते हुए किया जाएगा, लेकिन इसमें ओरछा स्टेशन को शामिल नहीं किया गया है।

स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने इस फैसले पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि ओरछा एक ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान है। यहां प्रतिदिन देश-विदेश से हजारों की संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु आते हैं। इसके बावजूद रेलवे ने इस स्टेशन को ट्रेन के स्टॉपेज से बाहर रखा है।

स्थानीय नेताओं ने इस संबंध में झांसी मंडल के रेल अधिकारियों को पत्र लिखकर मांग की है कि ओरछा स्टेशन को इस ट्रेन में जोड़ा जाए। इससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी बेहतर सुविधा मिलेगी। साथ ही क्षेत्रीय विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

लोगों को उम्मीद है कि रेलवे जल्द इस पर विचार करेगा और ट्रेन का स्टॉपेज ओरछा में भी सुनिश्चित किया जाएगा।