टीकमगढ़ के ऑडिटोरियम निर्माण में देरी, निवाड़ी में मिल रही सुविधा
Tikamgarh News: टीकमगढ़ और निवाड़ी में एक साथ स्वीकृत हुए ऑडिटोरियम में से निवाड़ी का निर्माण पूरा हो चुका है और वहां कार्यक्रम भी होने लगे हैं, जबकि टीकमगढ़ में अब तक सिर्फ जमीन का चयन ही हो पाया है। टीकमगढ़ नगर पालिका के अधिकारी पिछले तीन वर्षों में निर्माण की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ा सके, जबकि शासन से 8 करोड़ रुपए की राशि पहले ही स्वीकृत हो चुकी है।
कलेक्ट्रेट के सामने नगर पालिका की खाली जमीन पर 600 सीटों वाले ऑडिटोरियम का निर्माण होना था। ड्राइंग और डीपीआर तैयार होने के बाद सीलिंग सेड की डिजाइन को लेकर तकनीकी अड़चन आई, जिसकी स्वीकृति भोपाल से मिलनी थी। यह मामला लटकता रहा और नगर पालिका ने भी इसे गंभीरता से नहीं लिया।
शहर में वर्षों से ऑडिटोरियम की मांग की जा रही है क्योंकि यहां सांस्कृतिक और प्रशासनिक कार्यक्रमों के लिए कोई स्थायी, सुरक्षित और व्यवस्थित स्थान नहीं है। आयोजनों के लिए कभी खुले में मंच बनाना पड़ता है, तो कभी अस्थायी व्यवस्थाओं का सहारा लेना पड़ता है।
इधर निवाड़ी में करीब 4 करोड़ की लागत से 500 सीटों वाला "स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम" बनकर तैयार हो चुका है औरअप्रैल में इसका लोकार्पण भी हो चुका है। अब नगर के सभी प्रमुख कार्यक्रम वहीं आयोजित हो रहे हैं, जिससे आयोजकों और आम लोगों को सुविधा मिल रही है।
टीकमगढ़ नगर पालिका का कहना है कि ड्राइंग में जरूरी सुधार करवा लिए गए हैं और भोपाल से स्वीकृति मिलते ही एक सप्ताह में निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।