त्योहारों पर 150 पुजा स्पेशल ट्रेनें चलने का निर्णय , भोपाल से होकर चलेंगी 55 ट्रेनें
त्योहारों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों की योजना बनाई है। इन ट्रेनों का संचालन 21 सितंबर से 30 नवंबर तक किया जाएगा। इस अवधि में भोपाल रेल मंडल से 55 ट्रेनें गुजरेंगी। इस दौरान कुल 150 पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा। इन्हें 2024 अतिरिक्त फेरे (ट्रिप्स) में चलाया जाएगा।
भोपाल मंडल से इन विशेष ट्रेनों का संचालन प्रमुख रूप से गोरखपुर, मुंबई, लखनऊ, कानपुर, पुणे और बेंगलुरु जैसे शहरों से होकर किया जाएगा। यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी यात्रा के लिए एडवांस में बुकिंग कराएं और टिकट सुनिश्चित करें।
रानी कमलापति-दानापुर पूजा स्पेशल ट्रेनः
पश्चिम मध्य रेलवे रानी कमलापति और दानापुर के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर से 1 नवंबर तक द्वि-साप्ताहिक आधार पर चलाएगा। ट्रेन रानी कमलापति से शनिवार और मंगलवार को दोपहर 14:25 बजे प्रस्थान करेगी। 28 सितंबर से 2 नवंबर तक दानापुर से रविवार और बुधवार को सुबह 11:00 बजे रानी कमलापति के लिए लौटेगी।
इस ट्रेन में 22 कोच होंगे, जिनमें एसी और स्लीपर श्रेणी शामिल हैं। यह ट्रेन नर्मदापुरम, इटारसी, पीपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, प्रयागराज, मिर्जापुर, बक्सर और आरा जैसे स्टेशनों पर रुकने के बाद अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।