Movie prime

खेल-खेल में मौत: दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया युवक डूबा, गांव में मातम

 

Shivpuri News: शिवपुरी जिले के सीहोर थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। 20 वर्षीय युवक दोस्तों के साथ पास की नहर में नहाने गया था, लेकिन नहाते समय गहरे पानी में चला गया और डूब गया। घटना से गांव में मातम पसर गया।

जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक अपने तीन दोस्तों के साथ सुबह नहर पर पहुंचा था। शुरू में सभी किनारे पर ही नहा रहे थे, लेकिन युवक अचानक बीच में चला गया। पानी गहरा होने के कारण वह बाहर नहीं निकल सका। दोस्तों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। उन्होंने तुरंत गांव में जाकर लोगों को खबर दी। ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और पानी में गोता लगाकर युवक को बाहर निकाला।

बाहर निकालने के बाद लोग युवक को अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में मौजूद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

गांव के लोगों ने बताया कि यह नहर काफी गहरी है और यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। पानी का बहाव भी तेज रहता है, जिससे तैरना मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को नहर के खतरनाक हिस्सों पर चेतावनी बोर्ड लगाने चाहिए, ताकि इस तरह के हादसों से बचा जा सके।

पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है। अधिकारियों ने अपील की है कि बरसात के मौसम में नहर, तालाब या नदी में नहाने से बचें, क्योंकि पानी का बहाव तेज और गहराई अनिश्चित होती है।

यह हादसा न केवल परिवार के लिए बल्कि पूरे गांव के लिए सदमे जैसा है। युवक की मौत के बाद घर में मातम का माहौल है। लोग बार-बार यह कह रहे हैं कि अगर युवक गहरे पानी में न जाता तो शायद आज जिंदा होता।

ऐसे हादसे हर साल बरसात में बढ़ जाते हैं, जब लोग ठंडक पाने के लिए नदियों और नहरों में नहाने जाते हैं। विशेषज्ञ बताते हैं कि बरसात के मौसम में पानी की सतह से गहराई का सही अंदाजा नहीं लगता और धार भी अचानक तेज हो सकती है।

पुलिस और प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि अपनी और दूसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतें। गांव के बुजुर्गों ने भी युवाओं को सलाह दी है कि वे रोमांच के चक्कर में जान जोखिम में न डालें।