अस्पताल की लापरवाही से मौत, परिजनों ने किया हंगामा और चक्काजाम
Chhatarpur News: जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और सड़क पर चक्काजाम कर दिया। जानकारी के मुताबिक, मरीज को गंभीर हालत में परिजन अस्पताल लाए थे, लेकिन समय पर इलाज नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजन और ग्रामीण अस्पताल के बाहर इकट्ठा हो गए। उन्होंने डॉक्टरों पर इलाज में देरी करने और लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की। काफी देर तक समझाइश के बाद लोग शांत हुए और जाम हटाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों का कहना है कि अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ मौजूद थे, फिर भी इलाज में देर हुई। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग की है। वहीं, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मरीज को गंभीर हालत में लाया गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने लापरवाही के आरोपों से इनकार किया।
इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस का कहना है कि किसी भी तरह की गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मृतक के परिजनों का कहना है कि वे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहते हैं।