गुना में नशा मुक्ति अभियान, पोस्टर और पंपलेट से किया जागरूक
Updated: Jul 20, 2025, 23:08 IST
Guna News: गुना जिले में पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर "नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के तहत जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। शनिवार को सभी थानों की पुलिस टीमों ने शैक्षणिक संस्थानों, रहवासी इलाकों और सार्वजनिक स्थानों पर जाकर लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी।
बजरंगगढ़ थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम ने प्रभावशाली व्याख्यान दिए और लोगों को नशा न करने की शपथ दिलाई। साथ ही, वाहनों पर नशा मुक्ति के संदेश वाले पोस्टर चिपकाए गए और पंपलेट बांटकर लोगों को जागरूक किया गया।
इस अभियान का उद्देश्य युवाओं और आम नागरिकों को नशे की बुरी आदतों से दूर रखना है। पुलिस ने बताया कि आने वाले दिनों में भी अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए यह अभियान जारी रहेगा।