Movie prime

दिनदहाड़े लूट की वारदात: कट्टे की नोंक पर गल्ले का बैग ले भागे तीन बदमाश

 

Guna News: कुंभराज क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक बड़ी लूट की घटना सामने आई। यहां गल्ले की एक फुटकर दुकान पर तीन बदमाश पहुंचे और कट्टे की नोक पर बैग लूटकर फरार हो गए। सभी बदमाश बिना नंबर प्लेट की बाइक से आए थे और उन्होंने अपने चेहरे ढक रखे थे।

जानकारी के मुताबिक, दिलीप साहू की दुकान कुंभराज के प्रवेश द्वार पर स्थित है। घटना के समय दिलीप किसी काम से छीपाबड़ौद गए हुए थे और दुकान पर उनका बेटा नमन साहू (19) बैठा था। सुबह करीब 10 बजे तीन युवक दुकान पर पहुंचे और गेहूं खरीदने की बात कही। जब नमन ने बताया कि गेहूं उपलब्ध नहीं हैं, तो एक बदमाश ने काउंटर पर रखा बैग उठाने की कोशिश की। विरोध करने पर दूसरे ने कट्टा निकालकर नमन को धमका दिया। डर के माहौल में बदमाश बैग लेकर भाग निकले।

नमन ने घटना की जानकारी तुरंत परिजनों को दी। इसके बाद पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की थी और केवल जांच का आश्वासन दिया। बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी मौके पर जांच के लिए टीम के साथ गए हुए थे।

इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े इस तरह की लूट से आमजन की सुरक्षा पर सवाल उठते हैं। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।