Movie prime

जिले में खंडवा–मूंदी रोड पर खतरनाक गड्ढों से राहगीर परेशान

 

Burhanpur News: खंडवा–मूंदी की 32.6 किमी लंबी सड़क पर जगह-जगह खतरनाक गड्ढे बन गए हैं। बारिश के चलते इन गड्ढों में पानी भरने से वाहन चालकों को सड़क की सही स्थिति नजर नहीं आती और हादसों का खतरा बढ़ जाता है। कई गड्ढे 3 से 5 फीट चौड़े हैं, जिनसे गुजरना बेहद मुश्किल है।

पिछले एक साल से एमपीआरडीसी नई सड़क निर्माण का हवाला देकर नियमित पैचवर्क नहीं कर रही है। हाल ही में गड्ढे भरने में 70 लाख रुपए खर्च किए गए, लेकिन सड़क की हालत जस की तस है। हालात इतने खराब हैं कि कई जगह गाड़ी का आधा टायर गड्ढे में समा जाता है। 32.6 किमी में से लगभग 29 किमी सड़क पर सिर्फ गड्ढे ही नजर आते हैं। पानी से भरे गड्ढों से बचने के लिए वाहन चालक कीचड़ या गलत दिशा से गुजरने को मजबूर हैं।

एमपीआरडीसी का कहना है कि फिलहाल पुलिया की रेलिंग की मरम्मत कराई जा रही है और बारिश खत्म होने के बाद गड्ढे भरे जाएंगे। सड़क के नए निर्माण के लिए 153.12 करोड़ रुपए की डीपीआर जुलाई 2024 में ही बन चुकी है, लेकिन टेंडर प्रक्रिया अगस्त 2024 से लंबित है। शासन ने इस मार्ग को उज्जैन सिंहस्थ 2028 की तैयारी के तहत दिसंबर 2027 तक पूरा करने की समयसीमा तय की है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 30 जून को खंडवा दौरे के दौरान इस सड़क के नव निर्माण की घोषणा की थी, जबकि दिसंबर 2024 में शासन ने बजट में मंजूरी दे दी थी। इसके बावजूद एमपीआरडीसी ने अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है, जिससे लोगों की परेशानियां लगातार बढ़ रही हैं।