Movie prime

गणपति घाट फोरलेन पर खतरनाक गड्ढे

 

Dhaar News: राऊ-खलघाट फोरलेन की नई सड़क के नौ किलोमीटर हिस्से में कई जगह गड्ढे पड़ गए हैं, जिससे आवागमन बाधित और दुर्घटनाएँ बढ़ रही हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि निर्माण के बाद ही कुछ हिस्सों की सतह ढीली पड़ गई थी और वर्षा तथा वाहनों के दबाव से गड्ढे तेज़ी से बड़े हो गए।

गहरे गड्ढों से वाहन निश्‍चित मार्ग छोड़कर अनियंत्रित हो जाते हैं। सोमवार देर रात हुए एक हादसे में अयान (24) की मौत हुई और दो अन्य घायल हुए; बताया गया कि कार गड्ढा चकाने पर अनियंत्रित होकर डंपर से टकराई और तीनों व्यक्ति वाहन में फंस गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां एक की मौत की सूचना मिली। परिजनों और स्थानीय लोगों ने तत्काल मरम्मत व सुरक्षा के उपाय की मांग की है। उल्लेखनीय है कि यह सड़क 30 नवंबर 2024 को खोली गई थी।