Movie prime

ट्रांसफॉर्मर के न बदले जाने से बढ़ा रात का खतरा

 

Chhatarpur News: विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत ज्यौरामौरा के गरार खिरक में लगा ट्रांसफॉर्मर एक माह से खराब पड़ा है, लेकिन अब तक बदला नहीं गया है। गरार खिरक के निवासियों घनश्याम केवट, अशोक यादव, नरेन्द्र केवट, बालकिशन केवट, धर्मेन्द्र, अर्जुन केवट, संतोष केवट आदि ने कलेक्टर और बिजली कंपनी के अधिकारियों से मांग की है कि ट्रांसफॉर्मर जल्द बदला जाए।

गांव के सरकारी स्कूल के पास लगा यह ट्रांसफॉर्मर खराब होने से बिजली की समस्या बनी हुई है। भीषण गर्मी के साथ रात में बारिश और उमस के कारण स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ गई है। वे अनहोनी घटना होने का डर महसूस कर रहे हैं। बारिश के दौरान जहरीले जीव-जंतुओं के आने का खतरा भी बना रहता है।

छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है क्योंकि बिजली नहीं होने से वे रात में अध्ययन नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस ट्रांसफॉर्मर के 30 उपभोक्ताओं ने बिजली बिल जमा किया है, बावजूद इसके समस्या का समाधान नहीं हुआ है। बार-बार मांग करने के बाद भी ट्रांसफॉर्मर बदला नहीं गया है। ग्रामीण जल्द से जल्द इसे बदलने की मांग कर रहे हैं ताकि बिजली आपूर्ति ठीक हो सके और कोई दुर्घटना न हो।