735 किमी की दौड़ में समर्पण की आस्था, सावन में गुना पहुंची डाक कांवड़ यात्रा
Guna News: सावन मास की धार्मिक उमंग के बीच हरिद्वार से निकली डाक कांवड़ यात्रा रविवार को गुना पहुंची। इस मौके पर श्रद्धालु कांवड़ियों का पुष्पवर्षा और ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। यह यात्रा राघौगढ़ के पास स्थित ग्राम रामनगर के प्राचीन शिवालय तक पहुंचेगी, जहां गंगाजल से भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा।
डाक कांवड़ यात्रा की सबसे खास बात है इसकी 'पासिंग टू पासिंग' शैली, जिसमें एक कांवड़िया दौड़ते हुए गंगाजल दूसरे को सौंपता है। यह प्रक्रिया दिन-रात बिना रुके जारी रहती है, जिससे जल की पवित्रता और बहाव बना रहता है। नवयुवक समिति रामपुर के 85 श्रद्धालु इसमें भाग ले रहे हैं और तीन दिन-रात की अनवरत दौड़ से लगभग 735 किलोमीटर की दूरी तय कर रहे हैं।
यात्रा 5 जुलाई को हरिद्वार से शुरू हुई थी और 14 जुलाई को सावन यानी की आज सोमवार को भगवान शिव को गंगाजल अर्पित कर सम्पन्न होगी। इस दौरान न बारिश रोक सकी, न तूफान थमा सका कांवड़िए शिव भक्ति में पूरी श्रद्धा और अनुशासन के साथ रमे रहे। सदस्य नंद किशोर कुशवाह के अनुसार, यह सिर्फ एक धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि अनुशासन, समर्पण और भक्ति का संगम है, जो युवा पीढ़ी को धर्म के प्रति प्रेरित करता है।