Movie prime

टीकमगढ़ के सभी थानों में शुरू हुई साइबर हेल्प डेस्क सेवा

 

Tikamgarh News: टीकमगढ़ जिले के सभी थानों में साइबर हेल्प डेस्क स्थापित की गई है, ताकि बढ़ती साइबर अपराधों से आम नागरिकों को सुरक्षित किया जा सके। एसपी मनोहर सिंह मंडलोई ने इस सेवा का शुभारंभ किया है। प्रत्येक थाने में प्रशिक्षित पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं, जो साइबर अपराध, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग, गुम मोबाइल ट्रेसिंग और प्राथमिक डिजिटल जांच में माहिर हैं।

जिला साइबर सेल द्वारा स्टाफ को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है और तकनीकी सहायता भी लगातार प्रदान की जा रही है। प्रत्येक हेल्प डेस्क में अलग कक्ष, कंप्यूटर, प्रिंटर, इंटरनेट कनेक्टिविटी और जरूरी फर्नीचर की व्यवस्था की गई है।

यहां साइबर ठगी, ऑनलाइन फ्रॉड, ओटीपी धोखाधड़ी, बैंकिंग फ्रॉड जैसी घटनाओं में त्वरित प्राथमिक सहायता दी जाएगी। साथ ही गुम मोबाइल की शिकायत दर्ज कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, फर्जी प्रोफाइल, साइबर बुलिंग जैसी घटनाओं की निगरानी और त्वरित कार्रवाई भी की जाएगी।एसपी मंडलोई ने बताया कि अब आम लोगों को जिला मुख्यालय आने की जरूरत नहीं है, क्योंकि क्षेत्रीय स्तर पर ही प्रभावी और तेज़ सहायता उपलब्ध होगी। इस पहल से नागरिकों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी और अपराधों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।