25 दिन तक शिक्षिका को डराकर साइबर ठगों ने ऐंठे 59 लाख, तीन आरोपी गिरफ्तार
Shivpuri News: करैरा की एक शिक्षिका को फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर ठगों ने 25 दिन तक डराया और 59 लाख रुपए ठग लिए। ठगों ने महिला को फोन कर कहा कि उसके इंजीनियरिंग कर रहे बच्चों पर केस है, और उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। इसी डर के कारण शिक्षिका ने खुद को कमरे में बंद रखा और 'डिजिटल अरेस्ट' जैसी स्थिति में आ गई। इस दौरान उसने अपने अकाउंट और लोन के जरिए कुल 59 लाख 38 हजार रुपए ठगों के बताए खातों में ट्रांसफर कर दिए।
पुलिस ने लखनऊ से तीन आरोपियों अजय नैन, आर्यन कुमार और अवनीश मिश्रा उर्फ सूरज को गिरफ्तार किया है। सूरज के पास से 6 लाख रुपए नकद भी जब्त किए गए हैं। इन तीनों के खातों में ठगी की रकम पहुंची थी। पुलिस ने पहले दो अन्य आरोपियों को भी पकड़ा था, लेकिन मास्टरमाइंड अभी गिरफ्त से बाहर है।
महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 31 मई को उसे कॉल आया था और 25 जून तक लगातार धमकाया गया। इस दौरान उसने तीन लोन लिए और अपनी जमा पूंजी भी ठगों को दे दी। जांच में सामने आया है कि अलग-अलग राज्यों में कई बैंक खातों का इस्तेमाल किया गया।