फसल कटाई के सीजन में बीना पहुंची मजदूरों की भीड़, रेलवे कॉलोनियों में दिखाई हलचल
Sep 23, 2025, 19:00 IST
Bina News: फसल कटाई के मौसम की शुरुआत होते ही बीना में बाहर से मजदूरों का आगमन बढ़ गया है। अधिकांश मजदूर कटनी, रीवा, शहडोल और उमरिया क्षेत्र से आ रहे हैं।
ट्रेन से पहुंचते ही प्लेटफॉर्म पर और आसपास के रेलवे कॉलोनियों में बड़ी संख्या में लोग नजर आ रहे हैं। मजदूर ट्रेन से उतरने के बाद रेलवे कॉलोनी के विभिन्न हिस्सों में डेरा डालते हैं और काम शुरू करने के लिए अपने-अपने खेतों की ओर रवाना हो जाते हैं।
इसके साथ ही स्थानीय बाजार और आवासीय इलाके भी इस समय उनके कारण हलचल और भीड़ का सामना कर रहे हैं। कई मजदूर सामूहिक रूप से रहकर तैयारी कर रहे हैं, जिससे परिवहन और रहने की व्यवस्थाओं पर भी दबाव बढ़ता है। प्रशासन और स्थानीय लोग अब इस बढ़ती भीड़ की निगरानी और सुविधाओं की योजना बनाने में लगे हैं ताकि सुरक्षा और सफाई सुनिश्चित हो सके।