Movie prime

आधार केंद्रों पर भीड़, घंटों इंतजार के बाद भी नहीं हो रहा काम

 

Burhanpur News: तहसील मुख्यालय पर केवल एक आधार केंद्र संचालित हो रहा है, जहां पूरे ब्लॉक के लोग अपडेट कराने आते हैं। रोजाना 100 से ज्यादा ग्रामीण सुबह से कतार में लगते हैं, लेकिन शाम तक भी कई लोगों का नंबर नहीं आता और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है।

ऑपरेटर राहुल सोलंकी के अनुसार केंद्र की क्षमता सीमित है और स्टाफ भी कम है, जिससे रोजाना केवल 25 से 30 लोगों का ही काम हो पाता है। दूरदराज के कदवाली, थरडपुरा, करही, चांदपुरा जैसे गांवों से आने वालों को बस सुविधा भी नहीं मिलती, जिससे उन्हें दिनभर धूप में खड़ा रहना पड़ता है।

सरपंच ज्ञान सिंह डाबर ने बताया कि हाई स्कूल परिसर में चल रहे इस एकमात्र केंद्र के अलावा दो और केंद्र खुलने चाहिए ताकि लोगों को राहत मिले। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने शासन से अतिरिक्त केंद्र खोलने की मांग की है।

आधार अपडेट न होने से कई लोग पीएम अन्नपूर्णा योजना, उज्ज्वला, पेंशन, लाडली बहना योजना, मनरेगा और छात्रवृत्ति जैसी योजनाओं से वंचित हो रहे हैं। शासन को चाहिए कि स्टाफ बढ़ाकर सेवा बेहतर बनाए।