बरसात की कमी से फसलें संकट में, 10 दिन और नहीं हुई बारिश तो बढ़ेगी परेशानी
Burhanpur News: बुरहानपुर जिले में सावन का महीना चल रहा है, लेकिन झमाझम बारिश का इंतजार अभी बाकी है। पिछले कई दिनों से बादल तो छा रहे हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही। बुधवार को भी सुबह से बादल छाए रहे, कुछ देर धूप निकली और फिर शाम को दोबारा बादल छा गए, पर बारिश नहीं हुई।
इस स्थिति से किसानों की चिंता लगातार बढ़ रही है। मंगलवार को आधे घंटे तेज बारिश हुई थी, लेकिन वह भी पर्याप्त नहीं मानी जा रही। अगर अगले 10 दिन तक अच्छी बारिश नहीं हुई तो फसलों पर बुरा असर पड़ सकता है। खेतों में नमी बनाए रखने के लिए कृषि विभाग की टीमें गांवों में पहुंचकर किसानों को डोरा चलाने की सलाह दे रही हैं।
बारिश नहीं होने और तेज धूप के कारण मौसम में गर्मी और उमस बनी हुई है। दिन का तापमान लगातार 30 डिग्री से ऊपर और रात का तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। इससे दिन और रात दोनों में लोग परेशान हैं।कृषि अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल फसलें ठीक स्थिति में हैं, लेकिन 10-12 दिन और बारिश नहीं हुई तो नुकसान होना तय है। किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फसलों का बीमा जरूर कराएं। सोयाबीन, मक्का, कपास और तुअर फसल के बीमा की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। किसान नजदीकी बैंक या सीएससी केंद्र पर जाकर बीमा का लाभ ले सकते हैं।