जिला अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट और मेटरनिटी विंग तैयार, एनओसी के बाद होगा हैंडओवर
Chhatarpur News: जिला अस्पताल परिसर में क्रिटिकल केयर यूनिट और मेटरनिटी विंग का नया भवन लगभग तैयार है। अब लिफ्ट, फायर सहित अन्य एनओसी की प्रक्रिया चल रही है। संभावना है कि दो माह में भवन स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया जाएगा, जिसके बाद स्टाफ की नियुक्ति शुरू होगी।
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, बिजली फिटिंग और फिनिशिंग का काम तेजी से चल रहा है। इसके पूरा होते ही विशेषज्ञ डॉक्टर, नर्स, टेक्नीशियन और सफाईकर्मियों की भर्ती होगी। फिलहाल अस्पताल में 450 बेड हैं, जो हमेशा भरे रहते हैं। नए भवन से क्षमता 650 बेड हो जाएगी, जिससे जमीन या गैलरी में इलाज करा रहे मरीजों को राहत मिलेगी।
नए भवन में तीन अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर और तीसरी मंजिल पर आईसीयू बनाया गया है, जिसमें हर बेड के साथ ऑक्सीजन सप्लाई और जरूरी उपकरण होंगे। यहां 100 बेड गंभीर मरीजों के लिए आरक्षित हैं, जिनमें कार्डियक, एक्सीडेंट, पोस्ट-ऑपरेटिव और इमरजेंसी केस प्राथमिकता पाएंगे।
महिलाओं के लिए साढ़े 7 करोड़ की लागत से मेटरनिटी यूनिट तैयार हुई है, जिसमें लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू और नवजात शिशु केंद्र की सुविधाएं होंगी। अभी मेटरनिटी वार्ड दूसरी मंजिल पर है, जहां जगह और संसाधनों की कमी है। नए ब्लॉक में शिफ्ट होने पर महिलाओं और नवजात को बेहतर इलाज मिलेगा।
यह 21 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश भवन विकास निगम द्वारा बनाया जा रहा है। इसमें ऑक्सीजन पाइप लाइन, एंटीबैक्टीरियल फ्लोरिंग, सेफ लाइटिंग और एयर हैंडलिंग यूनिट जैसी आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं। मशीनरी की खरीद के ऑर्डर पहले ही दे दिए गए हैं।
यह यूनिट 2023-24 के बजट में मंजूर हुई थी और 2025 के मध्य तक शुरू होनी थी, लेकिन निर्माण में देरी से फिलहाल संचालन में समय लगेगा।