Movie prime

ताप्ती किनारे मिट्टी की पहाड़ियों में दरारें

 

Burhanpur News: बुरहानपुर शहर सहित जिले में अवैध खनन पर कहीं भी सख्ती से रोक नहीं लग पा रही है। मिट्टी की खुदाई करके कई माफिया और दलाल बड़ी कमाई कर रहे हैं। पानी से कटाव, मौसम में बारिश और लगातार खुदाई के कारण ताप्ती नदी के किनारे मिट्टी की पहाड़ियां कमजोर और दरकती जा रही हैं। स्थानीय लोग इन पहाड़ियों की तलहटी से बड़े पैमाने पर मिट्टी खोदकर ले जा रहे हैं। हटनूर घाट क्षेत्र में तो मिट्टी खोदने से पहाड़ी इतनी कमजोर हुई है कि यह कभी भी ढह सकती है।

ये इलाके रोजाना मवेशी चराने वालों, मछली पकड़ने वालों और ग्रामीणों की आवाजाही वाले मार्ग हैं। अगर पहाड़ियों का कोई भाग अचानक ढहे तो लोगों और पशुओं के लिए बड़ा जोखिम होगा। बावजूद इसके जिले में मिट्टी का कारोबार खुलेआम जारी है। नदी किनारे और आसपास के अन्य स्थानों से मिट्टी निकालकर इसे बाजार में बेचा जा रहा है। ताप्ती की उपजाऊ मिट्टी कई किसान खरीदकर अपने खेतों में डालवा भी रहे हैं।

दिन के समय कई ट्रॉली और गाड़ी मिट्टी लेकर चली जाती हैं। यह सब सार्वजनिक मार्गों पर, गांवों के पास और नदी के तट पर हो रहा है। ज़रूरी रोक-टोक और प्रभावी कार्रवाई करने वाला पक्ष नदारद दिखता है।

प्रकृति और पर्यावरण से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि हम पेड़ लगा सकते हैं, तालाब बना सकते हैं और बगीचे तैयार कर सकते हैं, पर खड़ी पहाड़ियों को फिर से उगाया नहीं जा सकता। इसलिए तत्काल नाप-तौलकर और प्रभावी कदम उठाकर अवैध खुदाई पर रोक लगाना आवश्यक है।

अन्यथा किसी भी समय भारी भू-स्खलन या जनहानि जैसी अप्रिय घटना घट सकती है। सतर्क रहें।