Movie prime

सड़क, पानी और रोशनी की बदहाली पर पार्षदों का धरना

 

Barwani News: बुधवार को नगर परिषद की जनविरोधी नीतियों और लगातार बढ़ रही समस्याओं को लेकर वार्ड 9 और 10 में विपक्ष की नेता पार्षद उषा नानेश चौधरी और अन्य पार्षदों ने सड़क पर बैठकर धरना दिया। पार्षद चौधरी ने बताया कि नगर में पिछले सात दिनों से स्ट्रीट लाइट बंद हैं, जिससे रात में अंधेरा रहता है। पानी सप्लाई भी सात दिन में एक बार हो रही है। नगर की सड़कें जर्जर हो चुकी हैं।

उन्होंने बताया कि स्वच्छता के नाम पर लाखों रुपये खर्च हो रहे हैं, लेकिन सफाई नहीं हो रही। कचरा वाहन समय पर नहीं आ रहा। आवास योजना में भी भ्रष्टाचार हो रहा है — जिन्हें घर मिलना चाहिए, उन्हें नहीं मिल रहा, जबकि रिश्वत देने वालों को लाभ मिल रहा है।

इस धरने में पार्षद नानेश चौधरी, मयूरी सचिन जोशी, लखन मुकेश समेत वार्ड के कई रहवासी शामिल हुए। धरना करीब दो घंटे तक चला। इसके बाद सीएमओ, एसडीओ और टीआई मौके पर पहुंचे और सात दिन में समस्याएं हल करने का भरोसा दिया। पार्षदों ने चेतावनी दी कि यदि समाधान नहीं हुआ तो नप कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।