विधायक के फर्जी लेटर हेड से पत्राचार, पुलिस में शिकायत
Chhatarpur News: महाराजपुर क्षेत्र के विधायक कामाख्या प्रताप सिंह के नाम और पद का उपयोग कर फर्जी लेटर हेड तैयार किए जाने का मामला सामने आया है। इस लेटर हेड पर उनके नकली हस्ताक्षर भी किए गए और विभागीय अधिकारियों को पत्र भेजे गए।
विधायक ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक को की है। उनका कहना है कि इससे पहले भी 7 फरवरी 2025 को शिकायत दी गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। विधायक ने मांग की है कि अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कठोर कदम उठाए जाएं।
इस बार की शिकायत में विधायक ने स्पष्ट किया कि पूरे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त, अपर मुख्य सचिव और उद्यानिकी विभाग के आयुक्त को भी भेजी गई है। शिकायत की प्रतियां कलेक्टर और थाना नौगांव को भी दी गई हैं, ताकि मामले की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक निगरानी रखी जा सके।
विधायक ने कहा कि फर्जी दस्तावेज तैयार करने की यह हरकत न केवल उनकी व्यक्तिगत छवि को नुकसान पहुँचाती है, बल्कि प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाती है। इससे ऐसे लोगों के हौसले बढ़ रहे हैं, जो कूट रचित दस्तावेजों का इस्तेमाल कर अफवाह और भ्रम फैलाते हैं।
उन्होंने अपनी शिकायत के साथ एक फर्जी लेटर हेड की कॉपी भी संलग्न की है। यह पत्र उद्यानिकी विभाग भोपाल के नाम भेजा गया था और उसकी प्रतियां मुख्यमंत्री एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी भेजी गईं। इसमें उद्यानिकी विभाग के कुछ अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए और कार्रवाई की मांग की गई थी।