Movie prime

पोखना तालाब की नहर से अतिक्रमण हटाने पर हुआ विवाद, थाने तक पहुंचा मामला

 

Tikamgarh News: बड़ागांव में ऐतिहासिक पोखना तालाब में पानी नहीं भर पाने से ग्रामीणों में नाराजगी है। तालाब में पानी लाने वाली डूडा नहर वर्षों से बंद पड़ी थी। अतिक्रमण और गंदगी के कारण पानी का बहाव पूरी तरह रुक गया था। ग्रामीणों की शिकायत पर जल संसाधन विभाग ने मौके पर पहुंचकर नहर का निरीक्षण किया और जेसीबी से उसकी खुदाई शुरू करवाई।

हालांकि, जब अधिकारी और ग्रामीण झरना नाले और वहां बनी पुलिया का निरीक्षण करने पहुंचे, तो मौके पर बहस छिड़ गई। मामला इतना बढ़ा कि गांव के कुछ लोगों को थाने में शिकायत करनी पड़ी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पेट्रोल पंप संचालक मुकेश हटैया और जिनेश हटैया ने पानी निकासी की बात पर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।

ग्रामीणों का यह भी कहना है कि इन लोगों ने पुलिया के पास सीमेंट की बोरियां रखकर पानी का रास्ता रोक दिया है, जिससे तालाब तक पानी नहीं पहुंच पा रहा।इस कारण तालाब सूखा पड़ा है और आसपास के किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा। किसानों ने बताया कि पिछले पांच वर्षों से तालाब की जमीन के पास खेती करने वालों को एक बार भी सिंचाई के लिए पूरा पानी नहीं मिला। अगर भराव ठीक से हो, तो दो-तीन बार पानी मिल सकता है। अब पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।