मध्यप्रदेश के इस जिले में नर्मदा घाट निर्माण कार्य आज से शुरू, सावन सोमवार पर होगी शुरुआत
MP News: बड़वानी जिले के पास स्थित रोहिणी तीर्थ राजघाट में बांध की डूब से प्रभावित क्षेत्र को देखते हुए अब नए घाट का निर्माण जागीरदारपुरा (कुकरा) में किया जाएगा। सोमवार, यानी तीसरे सावन सोमवार को इस घाट निर्माण कार्य की शुरुआत होगी।
मां नर्मदा सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय पुरोहित और उपाध्यक्ष अजयसिंह ठाकुर ने बताया कि सावन सोमवार के पावन अवसर पर सुबह 9 बजे से भक्तों के सहयोग से सीमेंट-कांक्रीट की पेड़ी (घाट की सीढ़ियाँ) बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा।
इससे पहले घाट निर्माण के लिए विधिवत भूमिपूजन हो चुका है। यह नया घाट ऊंचाई में 138.60 मीटर लेवल पर बनाया जाएगा, जिससे वह डूब क्षेत्र से अप्रभावित रहेगा।
इस निर्माण के बाद श्रद्धालु पूरे वर्ष भर मां नर्मदा का पूजन, स्नान और दर्शन कर सकेंगे। यह स्थान अब स्थायी रूप से धार्मिक गतिविधियों के लिए उपलब्ध रहेगा।
जनसहयोग से बनने वाला यह घाट स्थानीय लोगों की आस्था का केंद्र बनेगा और तीर्थस्थल रोहिणी तीर्थ की सुविधा भी बढ़ेगी।